आज के वक्त में युवाओं का रुझान नौकरी की जगह बिजनेस में है क्योंकि बिजनेस से पैसे अधिक कमाए जा सकते हैं सबसे बड़ी बात है कि नौकरी के मुकाबले बिजनेस से हमारा भविष्य सुरक्षित रहता है | अगर आप भी कम पैसे में बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे ही सुपरहिट बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसकी शुरुआत छोटे निवेश से कर मुनाफा लाखों में कमाया जा सकता है आइए जानते हैं-
Broom Making Business
आज के वक्त में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो अपने घर में झाड़ू का इस्तेमाल ना करता हो क्योंकि झाड़ू के द्वारा हम अपने घर के गंदगी को साफ करते हैं इसलिए आप झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में पैसे बहुत ही कम आपको लगाने पड़ेंगे और मुनाफा अधिक होगा।
बिजनेस शुरू कैसे करें
झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू करना काफी आसान है इसके लिए आपको कारीगर अपने पास रखने होंगे और अगर आप अधिक मात्रा में झाड़ू बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं आज कई प्रकार के मशीन है जिससे आप काफी कम समय में अधिक झाड़ू बना सकते हैं | झाड़ू बनाने की मशीन को आप ऑनलाइन किसी भी शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। हालांकि झाड़ू बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर handle cap, प्लास्टिक टेप, स्ट्रिपिंग वायर आदि की जरूरत पड़ती है।
निवेश और मुनाफा
झाड़ू बनाने के बिजनेस को आप ₹15000 से शुरू कर सकते हैं इसलिए हम कर सकते हैं कि झाड़ू बनाने के बिजनेस में बहुत ही कम पैसा निवेश करना पड़ता है और मुनाफा की बात करें तो आप इस बिजनेस से महीने में ₹40000 तक कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपके द्वारा बनाए गए झाड़ू के डिमांड बाजार में पड़ेगी आप लाखों रुपए झाड़ू बनाने के बिजनेस से कमा सकते हैं।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business Ideas: इस छोटे से बिज़नेस से कमाई होगी तगड़ी, आज ही शुरू करे अपना बिज़नेस
- Small Business Ideas: नौकरी के साथ शुरू करे बिजनेस, एक बार पैसा लगाएं, फिर बैठे-बैठे खाएं
- Creative and Stylish Bathroom Wall Decor Ideas to Elevate Your Space
- Here are 10 business ideas that you can start in 2023
- Small Business Ideas: 30000 रूपये महीना कमाइए, 10 हजार की छोटी सी मशीन से
Nice but how to start
At home buisness