Small business idea in hindi: जिम बिजनेस कैसे शुरू करें?

आजकल की पीढ़ी स्वास्थ्य और तंदरुस्ती को विशेष महत्व देती है। और जिम एक ऐसा बिज़नेस है। जिसके माध्यम से आप अपने स्वास्थ्य की पूरी देखभाल कर सकते हैं। कहा जाता है कि स्वास्थ्य होने से जीवन में समृद्धि होती है। इसका अर्थ है। कि आप अपने स्वास्थ्य को संरक्षित रखेंगे, तो आप एक अच्छा जीवन जी सकते है। हमेशा स्वस्थ और तंदरुस्त रहेंगे और आपका दिमाग तेज रहेगा व सोचने और समझने की क्षमता बढ़ेगी।

जिम क्या है?

जिम एक ऐसा स्थान है, जहां हर व्यक्ति व्यायाम के द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। जिम में जाने के लिए लोग अपने दिनचर्या के किसी भी समय का उपयोग कर सकते हैं। सरल शब्दों में कहा जाए तो जिम एक ऐसा स्थान है। जहां हम व्यायाम करके अपने आप को स्वस्थ और तंदरुस्त रख सकते हैं।

जिम के बिज़नेस लिए कौन सा स्थान सही रहेगा

जिम खोलने से पहले आपको सबसे जरूरी स्थान का चयन करना होता है। हमें जिम बिज़नेस को शुरू करने के लिए ऐसी जगह देखनी होगी जहा लोगो का आना जाना अधिक हो जैसे की मार्केट या कॉलेज या फिर ऐसी कोई सी जगह जहा लोग आते जाते हो एक अच्छा जिम खोलने के लिए कम से कम 2000 से 2500 स्क्वायर फीट के प्लॉट की आवश्यकता होती है। बाकी आपके बजट के अनुसार भी जगह थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है। परन्तु जिम बिज़नेस खोलने के लिए जगह ज्यादा होनी आवश्यक होती है।

जिम खोलने के लिए जरूरी मशीनें

अगर आप एक सामान्य जिम खोलते हैं. तो उसके लिए आपको कम से कम 15 मशीनों की जरूरत होती है। जिम चलाने के लिए जिन मशीनों की आवश्यकता होती है। उनमें ट्रैंड मिल, बेंच प्रेस, लेग प्रेस, लेट पुल डाउन, बटरफ्लाई, पैक डैक, केबल क्रॉसओवर, डिप बार, प्रीचर बेंच, सिटअप बेंच, दो नॉर्मल बेंच, योगा मैट, स्किपिंग रोप, रॉड, डबल स्टैंड इत्यादि महत्वपूर्ण है।

इन मशीनों में सबसे महंगा ट्रेंड मिल होता है, क्योंकि ट्रैंड मिल पर दौड़ लगाते हैं। अगर बिजनेस के लिए बेहतर ट्रेड मिल्क खरीदा जाए तो उसकी कीमत लगभग ₹100000 तक की होती है। कम दाम की जो ट्रेडमिल होते हैं, वह घर के लिए ठीक होते हैं। लेकिन बिजनेस के लिए अच्छे वाले ट्रेडमिल की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा आपको अन्य कई चीजों की आवश्यकता पड़ेगी, जैसे कि लाइट, म्यूजिक सिस्टम और इंटीरियर डेकोरेशन इत्यादि पर आपको थोड़ा बहुत निवेश करना होगा। जिम में कई मशीनें लोकल में भी बनवाई जा सकती हैं। लेकिन अगर आप लोकल मशीनों का इस्तेमाल करते है। तब भी आपको क्वालिटी का थोड़ा ध्यान रखना आवश्यक है।

जिम के लिए मशीनें कहां से खरीदें?

जिम के लिए मशीनें आप बड़ी-बड़ी कंपनियों से खरीद सकते हैं। शहरों में कई बड़े शोरूम होते है, जो जिम के लिए आधुनिक मशीनों का निर्माण करते हैं। और वहां पर अपनी मशीनों को बेचते हैं। कई लोग लोकल मशीनें भी बनवाते हैं।

आप ऑनलाइन जाकर भी जिम के लिए मशीनें खरीद सकते हैं। इंटरनेट पर तरह-तरह की कंपनियों की जानकारी निकाल सकते हैं और कई वेबसाइट पर आप अलग-अलग रेट देखकर अपनी सुविधा के हिसाब से कम रेट की मशीन भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन में अक्सर ऑफर में अच्छी चीजें मिल जाती है।

जिम खोलने के लिए निवेश व वचत

जिम का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास अधिक से अधिक पूंजी होना अनिवार्य है क्युकी जिम को आप छोटे रूप में नहीं खोल सकते जिम का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ८० से ९० लाख रूपए तक खर्च करने पड़ेंग जिम का बिज़नेस शुरू करने के लिए लगभग 2500 से 3000 स्क्वायर फीट एरिया होना चाहिए। इसीलिए लगभग आपका 50 से ₹8000000 तक निवेश बैठ सकता है। क्योंकि जगह के साथ-साथ इंटीरियर्स उपकरणों का खर्चा, मार्केटिंग विज्ञापन का खर्चा और भी अन्य कई खर्चे शामिल होते हैं। हम एक महीने का खर्चा देखे अगर आप जिम खोलने का बिजनेस शुरू करते हैं, इसके लिए आपको ₹15000 महीना किराए के हिसाब से मतलब जो जगह आप लेते हैं, अगर वह आपकी है तो ठीक है। अगर आप किराए पर लेते हैं, तो उसका कम से कम किराया ₹15000 महीना हो सकता है।इसी के साथ ₹10000 का बिजली का बिल और ₹15000 ट्रेनर और ₹10000 के अन्य कर्मचारियों का वेतन, अगर देखा जाए तो 1 महीने का खर्च लगभग ₹50000 हो सकता है।इसी के साथ ₹20000 आपको अलग से भी मशीनों के लिए जोड़ने होंगे। इसका मतलब आपका महीने का खर्च ₹70000 के आसपास हो सकता है। अगर आप खुद ही ट्रेनिंग दे सकते हैं तो इससे आपके ₹15000 से ₹20000 की बचत भी हो सकती है।

इसलिए अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम लागत 80 से 90 लाख रूपए तक की होती है। क्योंकि यह बिजनेस एक बड़े लेवल पर ही शुरू होता है, छोटा जिम नहीं खोला जाता है। आप किसी भी जिम में जाकर वहां की फीस पता कर सकते हैं। उसी के हिसाब से आप अपने जिम की फीस रख सकते हैं। वैसे देखा जाए तो जिम की लगभग कम से कम फीस ₹1000 महीना होती है।

अगर आपके जिम में 200 लोग भी नियमित तौर पर आ जाते हैं तो इससे आपको ₹200000 प्राप्त होते हैं। अगर आपके महीने का खर्चा ₹100000 निकाल भी दे, तब भी आपको 1 लाख रुपए की बचत बहुत आराम से हो सकती है। इसी के साथ आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप यह मेंटेनेंस यूं ही बनाए रखें।

जैसा कि आपको पता चल ही गया होगा कि जिम को शुरू करने के लिए कम से कम 80 से 90 लाखों रुपए की पूंजी लग जाती है। इतनी बड़ी रकम यदि आपके पास नहीं है तो आप बैंक से लोन की मदद भी ले सकते हैं। आजकल सरकार नए स्टार्टअप के लिए कम कीमत पर लोन ऑफर कर रही है

जिम की मार्केटिंग करना

जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं, उसके लिए आपको मार्केटिंग करना बहुत ही आवश्यक होता है। अगर आप अपने बिज़नेस का प्रचार प्रसार नहीं करेंगे तो लोगो को आपके नए बिज़नेसके बारे में जानकारी कैसे मिलेगी अगर किसी को पता नहीं चलेगा तो आपको लाभ नहीं मिलेगा और कस्टमर भी कम आएंगे। अगर आपके पास ज्यादा कस्टमर आएंगे तभी आपकी आमदनी अच्छी हो सकेगी। आपको जरूरी है। कि आप अपने जिम और फिटनेस सेंटर की जानकारी इस प्रकार करें कि वह लोगों को आकर्षित करें।

इसके लिए आप जगह जगह पर बड़े-बड़े होर्डिंग बनाकर भी लगवा सकते हैं। आजकल ऐसा कोई भी नहीं है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करता है। जिस कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज के समय में किसी भी तरह के व्यापार के मार्केटिंग के लिए बहुत ही अच्छा माध्यम बन चुका है।

इसी के साथ लोकल न्यूज़ चैनल और अखबारों में भी आप अपना विज्ञापन दे सकते हैं और पम्पलेट भी बटवा सकते हैं। आप जगह-जगह जाकर खुद अपने जिम का प्रमोशन कर सकते हैं।इसके अलावा आप कॉलेज, हॉस्पिटल में प्रमोशन करना आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। हॉस्पिटल में बहुत ही मरीज होते हैं। जिन्हें आप फिटनेस के फायदे बताकर अपने सेंटर में आने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। अपने जिम में स्टीम बाथ, डाइटिशियन फेसिलिटी जैसी अतिरिक्त सुविधा देकर लोगों को आकर्षित कर सकते हैं।

Leave a Comment