महंगाई की मार झेल रहे लोगों को चुनाव के समय थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलती है। चुनाव आते ही सरकारे नई-नई योजनाओ की घोषणा करना शुरू कर देती है। अभी मध्य प्रदेश में बहुत सी योजनाये आयी है, अभी कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत महिलाओ को प्रतिमाह 1-1 हजार रूपये मिलेंगे। जिस दिन योजना को लांच किया गया था वहा भारी तादात में एकत्रित हुयी थी।
रसोई गैस की सब्सिडी बंद कर सरकार ने लाडली बहना योजना प्रारंभ की!
जम्बूरी मैदान में कार्यक्रम से वापस लौटते समय सभी बहनो में एक विशेष खुशी की लहर थी। महिलाओ से इस ख़ुशी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वास्तव में सरकार ने मध्यप्रदेश की महिलाओ का ध्यान रखते हुए आर्थिक मदद की जा रही है। यह 1000 रुपए से महिलाएं जब रसोई गैस सिलेंडर खरीदेंगी तो उन्हें अब मात्र एलपीजी सिलेंडर 100 रुपए में पड़ेगा।
इस समय रसोई गैस सिलेंडर की कीमत करीब 1100 रूपये के आसपास है। अगर घर में महीने में 1 एलपीजी सिलेंडर लगता है तो महिलाओ को 1000 रूपये तो सरकार से मिलेंगे और 100 रूपये उन्हें अपने पास से मिलाने पड़ेंगे। ऐसे उन्हें 100 रूपये में रसोई गैस मिल जाएगी।
- Small Business Idea: 2 लाख रुपये लगाकर शुरू करें बिज़नेस, हर महीने एक लाख तक होगी कमाई
- Small Business Idea: शुरू करें यह सुपर डिमांड वाला बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
- Small Business Ideas: एक बार की मेहनत सालभर की कमाई, नौकरी छोड़ आज ही शुरू करें ये बिजनेस
- Marburg Virus Disease, Treatment, Symptoms, Origin, Vaccine, Outbreak
- France Vs Poland Prediction, World Cup history, Winner, Head to head