अगर आपके का बिज़नेस शुरू करने के लिए कम पूंजी है और आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिसे आप बहुत कम पूंजी निवेश करके शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कोई खास हुनर की जरुरत भी नहीं है। इस low low investment business ideas को आप आसानी से इंटरनेट के माध्यम से इसे सिख सकते है।
ये है बिज़नेस आईडिया
कम पैसो में आप टी-शर्ट प्रिटिंग बिज़नेस (T-Shirt Printing Business) की शुरुआत कर सकते है और इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते है। निवेश की बात करे तो इसमें आपको ज्यादा पैसे निवेश नहीं करना है आप मात्र 70 हजार रुपये लगाकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
टी-शर्ट प्रिटिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए इसमें आपको कुछ मशीने और कच्चे माल की जरुरत होगी जिसमे प्रिटिंग के लिए प्रिंटर, डिजाइन के लिए कंप्यूटर, हीटर या हीट प्रेस और रॉ-मेटेरियल की जरुरत होगी। आप शुरुआत में मैनुअल मशीन से काम कर सकते है। मैनुअल मशीन से काम करने में समय लगता है इसमें 1 मिनट में 1 टी-शर्ट तैयार होती है कर सकते हैं।
अगर आपके पास थोड़े ज्यादा पैसे है तो आप इस बिज़नेस को थोड़े बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको ऑटोमैटिक मशीन की जरुरत होगी जिसमे 2 से 2.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा। आप लोगो की पसंद के डिजाइन प्रिंट कर सकते है और आप कस्टमाइज टी-शर्ट विक्रेता के रूप में काम कर सकते है।
माल बेचने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स और कपड़ा दुकानदारों से बात कर सकते है। इसमें आप सोशल मीडिया के जरिये भी आप टी-शर्ट बेच सकते है। कस्टम डिजाइन वाली टी- शर्ट को आप 250-500 रुपये में बहुत ही आसानी से बेच सकते है। इसमें आप हर टी-शर्ट पर 50 फीसदी तक का मुनाफा भी कमा सकते हैं।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business Ideas: इस छोटे से बिज़नेस से कमाई होगी तगड़ी, आज ही शुरू करे अपना बिज़नेस
- Small Business Ideas: नौकरी के साथ शुरू करे बिजनेस, एक बार पैसा लगाएं, फिर बैठे-बैठे खाएं
- Creative and Stylish Bathroom Wall Decor Ideas to Elevate Your Space
- Here are 10 business ideas that you can start in 2023
- Small Business Ideas: 30000 रूपये महीना कमाइए, 10 हजार की छोटी सी मशीन से