हम हमेश शिव खेड़ा की कही बात का समर्थन करते है की जितने वाला कुछ नया नहीं करता वह वही चीजों को नए तरीके से करते हैं। आज हम जो आपको बिज़नेस आईडिया दे रहे है उसमे सफलता की गारंटी पूरी गारंटी है और आप इसमें बहुत ही अच्छा प्रॉफिट मार्जिन जो 90% होता है कमा सकते है। इस बिज़नेस में जो प्रोडक्ट तैयार होगा उसमे खर्च होंगे केवल 2 रूपये और वह प्रोडक्ट 20 रूपये में बिकेगा। तो चलिए इस शानदार बिज़नेस के बारे में और अधिक जानकारी देते है।
Cotton Candy Business Idea
यह तो आम बिज़नेस है लेकिन इसी बिज़नेस को हमें खास और यूनिक बनाना है। हमें बच्चों के लिए कॉटन कैंडी कैफे बनाना है। आपको बताने की जरुरत नहीं है की कॉटन कैंडी क्या है। हमारे देश में इसे गुड़िया के बाल के नाम से भी जाना जाता है। कॉटन कैंडी बनाने के लिए चीनी का उपयोग किया जाता है। एक चम्मच शक्कर में एक कॉटन कैंडी बन जाती है जिसे बाजार में ₹20 में बेचा जाता है। रंग बिरंगी Cotton Candy देखकर हर किसी का मन उत्साहित हो जाते हैं। यहाँ तक की बड़े और बूढ़े लोगो को भी शुगर कैंडी बहुत पसंद होती है।
कहा मिलेगी मशीन
शुगर कॉटन कैंडी बनाने की मशीन आप ऑनलाइन कोई से भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से 1500 रूपये के आसपास में खरीद सकते है। आपको पांच टेबल खरीदने है और पांच मशीने खरीदनी है इन टेबल पर हमें ये मशीने रखनी है बस Cotton Candy कैफ़े तैयार है। अब आपके इस कैफे में बच्चों खुद अपनी शुगर कैंडी बनाएंगे। आप बच्चो को सीखने के लिए एक स्क्रीन पर कैंडी कैसे बनते है उसका वीडियो लगातार चलते रहे। साथ में बच्चों की मदद भी करनी होगी।
जब बच्चे खुद अपने लिए और अपने दोस्तों के लिए शुगर कैंडी बनाएंगे तो यह कितना मजेदार होगा आप सोच सकते है। और इसमें बच्चो के माता पिता को की बहुत आनंद आएगा। 20 रूपये में एक शुगर कैंडी कोई भी खरीदने के लिए तैयार हो जायेगा। 5 मिनिट में एक कैंडी बन जाती है। आपके पास 5 शुगर केन्डी मशीने है तो 5 मिनट में 5 कैंडी तैयार हो रही है। आप सोच सकते है की इसमें आप कितना पैसा कमा सकते है। एक शुगर कैंडी तैयार होने में सभी खर्चे जोड़े तो ₹2 से ज्यादा नहीं होता है।
ऐसे ही शानदार बिज़नेस आईडिया
- Asia Cup 2023, IND vs PAK Live Score Streaming: भारत पाकिस्तान मैच का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देख सकते है आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट
- Small Business Ideas: ड्रोन फोटोग्राफी बिज़नेस कैसे शुरू करे
- Small business idea in hindi: जिम बिजनेस कैसे शुरू करें?
- Small Business Ideas: मात्र एक बार २० हजार रूपये की मशीन लाये और हर महीने के ५० हजार कमाए
- Small business idea: एक बार 3 लाख की पूंजी लगाओ, हर महीने 50 हजार कमाओ