Indian post office result seventh list: भारतीय डाक विभाग द्वारा 10 नवंबर 2022 को ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम)/असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक के रिजल्ट की सातवीं लिस्ट जारी की गई है। सम्पूर्ण भारत के लाखो युवाओ ने इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा था। विभाग द्वारा रिजल्ट की लिस्ट समय समय पर जारी की जाती है। सभी राज्यों के रिजल्ट की पीडीऍफ़ फाइल जारी कर दी गई है।
भारतीय डाक विभाग के रिजल्ट का इन्जार कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है। डाक विभाग द्वारा सातवीं लिस्ट जारी करके युवाओ के चयन की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। यदि आपने भी फॉर्म भरा है और अभी तक किसी भी लिस्ट में आपका नाम नहीं आया है, तो इस बार की लिस्ट में अपना नाम चेक करे। रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
सातवीं लिस्ट में क्या रहा डाक विभाग का कटऑफ
कटऑफ के लिए अलग से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। आवेदक पीडीऍफ़ फाइल में सभी पोस्ट ऑफिस केंद्र का कटऑफ देख सकते है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना नाम का मिलान करके देखना है। सिर्फ नाम से रिजल्ट ना देखे क्योकि एक ही नाम के एक से अधिक आवेदक हो सकते है। इसलिए रजिस्ट्रेशन नंबर से अपने नाम का मिलान करे। रिजल्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक निचे दी गई है।
कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business Idea: 2 लाख रुपये लगाकर शुरू करें बिज़नेस, हर महीने एक लाख तक होगी कमाई
- Small Business Idea: शुरू करें यह सुपर डिमांड वाला बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
- Small Business Ideas: एक बार की मेहनत सालभर की कमाई, नौकरी छोड़ आज ही शुरू करें ये बिजनेस
- 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद करना चाहते हैं कमाई, तो ये 3 ऑप्शन्स हैं बेस्ट
- Business Idea : इन 3 शानदार बिजनेस से गर्मी के मौसम में होगी मोटी शानदार कमाई
For seeking job in as a Post officer.
Please send and allow for all post office notification in my gamil and phone no
I search for job