Small business idea: एक बार 3 लाख की पूंजी लगाओ, हर महीने 50 हजार कमाओ

अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो या करने का सोच रहे हो तो आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताएंगे जिसेमें आप एक बार में २ से ३ लाख की पूंजी लगाकर हर महीने ४० से ५० हजार तक की कमाई कर सकते है। क्युकी यह बिज़नेस कभी भी बंद होने वाला नहीं है बल्कि हमेशा चलेगा। तो चलिए जान लेते है क्या है हमारा बिज़नेस आईडिया

 गेम पार्लर बिजनेस आइडिया

हम बात कर रहे है गेम पार्लर बिज़नेस आईडिया के बारे में। गेम पार्लर एक ऐसी जगह है जिसे लगभग सभी बच्चे पसंद करते है। बच्चे तो क्या बड़े भी गेम्स खेलते है। ख़ास कर छात्रों में गेम्स के प्रति एक विशेष रुचि होती है, इसलिए आप भी अपने गेम पार्लर बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। और अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

बिज़नेस को शुरू करने के लिए क्या क्या सामान चाहि

आपके गेम पार्लर बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको लगभग ८ से १० कंप्यूटर की आवश्यकता होगी । इसके अलावा नॉइज़ कैंसिलिंग हेडफ़ोन, Xbox स्टेशन और आरामदायक कुर्सी भी चाहिए होगी। इसके बाद, आप अपने गेम पार्लर में विभिन्न प्रकार के खेल रख सकते हैं, जो छात्रों को अधिक पसंद आते हैं। इन कंप्यूटरों के लिए लगभग २ लाख से ३ लाख रुपये तक का खर्च आपको करना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त, आपको PS4, Xbox या PS5 जैसे गेमिंग कंसोल की भी आवश्यकता होगी।

गेम पार्लर के लिए उचित स्थान

आपको गेमपार्लर बिज़नेस के लिए ऐसा स्थान देखना है जहां लोगों की जनसंख्या अधिक हो। विशेष रूप से गेम पार्लर ऐसी जगह पर हो जहा पर बच्चों की संख्या अधिक हो जैसे की कोई प्लेग्राउंड के आसपास या फिर कॉलेज और कोचिंग सेंटर के नजदीक ताकि बच्चे आपके गेम पार्लर को देखे और उनका मन करे आपके गेम पार्लर में आने का और आपके यहां आकर खेल सकें। यह एक बेस्ट बिज़नेस आईडिया है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा इनकम प्राप्त कर सके।

Leave a Comment