MP Ladli Bahana Yojana: इस दिन से होंगे शुरू लाड़ली बहना योजना के आवेदन, ये डॉक्यूमेंट रखे तैयार

LBY Application: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना (Ladli Bahan Yojana Application) के लिए आवेदन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से शुरू हो जाएंगे। इस योजना के तहत निम्न-आय और मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाओं को उनके खातों में एक हजार रुपये का मासिक हस्तांतरण किया जाएगा। लाभार्थियों का निर्धारण करने के लिए गांवों और वार्डों में भ्रमण कर आवेदन भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है की महिलाओं को योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि से अपने परिवार को और मजबूत करने में सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं अपनी बहनों के लिए जरुरी सुधार करना चाहता हूं। पिछली योजनाओं के अलावा लाड़ली बहना योजना से मेरी बहनों का जीवन संवरेगा। मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाले धन से महिलाएं अपने बच्चों को दूध, फल और सब्जियां उपलब्ध करा सकेंगी। उन्होंने दावा किया कि भले ही पूर्व प्रशासन ने हमारी कई जन कल्याणकारी योजनाओं को रोक दिया था, लेकिन वे सभी फिर से शुरू हो गयी हैं।

किसान परिवारों को सालाना 22,000 रूपये मिलेंगे

अभी तक किसान परिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपये और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के तहत 4 हजार रुपये मिल रहे थे। इन किसान परिवारों को अब लाड़ली बहना योजना के तहत 12,000 रुपये मिलेंगे। इस तरह किसान परिवार को एक साल में 22 हजार रुपये सालाना मिलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना पर सालाना 12,000 करोड़ रुपये और पांच साल के दौरान 60,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इस तारीख से शुरू होंगे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म

ladli bahana yojana के आवेदन फॉर्म पहले 08 मार्च 2023 से भरे जाने की घोषणा हुई थी फिर इस तारीख को बदलकर अब नयी तारीख 05 मार्च 2023 से सरकार द्वारा घर घर जाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे जायेंगे। इसके लिए जगह जगह शिविर भी लगाए जायेंगे।

किन महिलाओ की नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ

योजना की तैयारी में जुटे विभाग के सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश की बहुत सारी ऐसी महिलाएं है जिन्हे लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। इस लिस्ट में देखे किन किन महिलाओ को नहीं मिलेगा लाभ:

  • आयकर देने वाले परिवार की महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
  • जो महिलाऍ इनकम टैक्स जमा करती है उन्हें भी योजना से बाहर रख गया है।
  • ऐसी महिलाएं जिनके पति या महिला स्वयं सरकारी संस्था के नियमित एम्प्लोयी है।
  • नगरसेवकों, विधायकों और सांसदों के परिवार की महिलाएं भी पात्र नहीं होंगी।

Ladli Behna Yojana documents list

वैसे तो सरकार द्वारा अभी तक यह नहीं बताया गया है की इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे। लेकिन मध्य प्रदेश अन्य योजनाओ के सामान इस योजना में भी निचे लिस्ट में दिए गए डाक्यूमेंट्स लगेंगे।

  • महिला का फोटो
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड (यदि हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पेन कार्ड आदि।

Leave a Comment