Business Idea: कम जगह से शुरू करें बिजनस, लागत से 5 गुना ज्यादा होगा मुनाफा

अगर आप अपना खुद का एक ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते है जो की low cost high profit business हो तो हम आपको आज एक ऐसा ही धमाकेदार और बेहतरीन बिजनेस आइडिया बताने जा रहे है। जिसे आप शुरू करके महीने में अच्छा खासा पैसा (earn money) कमा सकते हैं। अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ पोस्ट पर बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Vermicompost Business Idea

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि देश में ऑर्गेनिक खेती की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ रही है इसकी प्रमुख वजह है कि ऑर्गेनिक खेती से प्राप्त फसल की मांग बाजार में अधिक है और आप ऐसी चीजों की खेती कर लाखों रुपए मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए अगर आप एक किसान हैं तो आप vermicompost का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें मुनाफा बहुत ही ज्यादा है अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ पोस्ट पर बने रहे है। चलिए शुरू करते हैं-

Vermicompost Business कौन कर सकता है?

Vermicompost

ऐसे तो इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है लेकिन किसान भाई इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस में आपको अपने हाथ-पैर सभी गंदे करने होंगे क्योंकि इस बिजनेस में सबसे पहले आपको गोबर एक जगह इकट्ठा करना होगा और उसमें केचुआ को डालना होगा। फिर केचुआ गोबर को खासकर उसे खाद के रूप में परिवर्तित करेंगे। फिर आप इस खाद को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे। इस बिजनेस की सबसे अच्छी खासियत है कि आप साल में 4 बार खाद का निर्माण कर सकते हैं।

Vermicompost Business में लागत कितना आएगा

अगर आप वर्मी कंपोस्ट बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको यहां पर 30000 रूपये का निवेश करना पड़ेगा। इसमें से आपको 150000 रूपये बेड बनाने का खर्च, शेड का खर्चा, मशीनों और केंचुए करने के लिए खर्च करना पड़ेगा। इसके अलावा आपको 150000 रूपये का खर्च पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट, गोबर और मजदूर इत्यादि चीजों पर खर्च करना पड़ेगा तब जाकर आप इस बिजनेस को शुरू कर पाएंगे।

हमारे देश की सरकार भी ऑर्गेनिक खाद का ज्यादा उपयोग करने की सलाह देती है। साथ ही ऑर्गेनिक खाद को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी भी दी जाती। सरकार किसानो की हर संभव मदद करती रहती है।

कमाई कितनी होगी इस बिज़नेस में

आमतौर पर आप इस बिजनेस को एक 100 वर्ग फीट पर शुरू कर सकते हैं जिसमें आप 30 बेड बनाकर 50 टन  vermicompost खाद का उत्पादन कर सकते हैं। आप इसे कई तरीके से sale कर सकते हैं। आप चाहे तो किसानों को क्विंटल के अनुसार इसे बिक्री कर सकते हैं। जहां पर आप अगर 1 क्विंटल इसे बिक्री करते हैं तो आपको 500000 रूपये का मुनाफा प्राप्त होगा तो थोक भाव में आपको 10 रूपये किलो इसे बेचना होगा।

यदि आप खुद के पैकेजिंग करके इसे बाजार में बेचते हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा क्योंकि बाजार में प्रत्येक पैकेट्स की कीमत 30 रुपये से लेकर 50 रूपये के बीच होती है। इसके अलावा इस प्रकार के बिजनेस में केंचुआ का भी इस्तेमाल होता है ऐसे में साल भर के अंदर आपके पास 4500 केंचुआ हो जाएगा उनमें से आप अगर आधे को Sell करते हैं तो आपको 500000 रूपये का मुनाफा होगा क्योंकि बाजार में 150 रूपये से लेकर 200 रूपये प्रति किलो के अनुसार केंचुआ की बिक्री हो रही है। इसलिए हम कह सकते हैं कि यह काफी मुनाफेदार बिजनेस है।

2 thoughts on “Business Idea: कम जगह से शुरू करें बिजनस, लागत से 5 गुना ज्यादा होगा मुनाफा”

Leave a Comment