Business Idea: छोटे से निवेश पर 25 हजार प्रतिमाह से ज्यादा कमाये

इन प्रोडक्ट की मांग भारत ही नहीं पूरी दुनिया में हो रही है। यह रचनात्मकता का बिज़नेस है। इस बिज़नेस से बहुत से लोगो ने करोडो रूपये कमाए है। जी हां आज हम जो आपको बिज़नेस आईडिया दे रहे है इसे आप अपने घर पर रहकर ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं। महिलाये गहनों का इस्तेमाल हमेश से मेकअप में करती हुयी आयी है और यह हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। गहने महिलाओ की खूबसूरती में अपना अलग ही योगदान देता है और हमारे देश में हर महिला ज्वैलरी पहनती हैं।

जी हाँ हम बात कर रहे है हैंड मेड ज्वेलरी की जो अब हर देश में फैशन बन चुकी है। आप हाथ से बानी ज्वेलरी का बिजनेस शुरू कर सकते है इसके लिए आपको थोड़ा भी काम आता हो तो अच्छा है। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप यूट्यूब के माध्यम से सिख सकते है या ज्वेलरी डिजाइन के सर्टिफिकेट शार्ट कोर्स भी होते है आप वो कर सकते है। या फिर आप पहले से ही जिन्हे ये काम आता है उन्हें अपने साथ जोड़े और काम शुरू कर दे और फिर इसे अपने ब्रांड नाम से ऑनलाइन बेच सकते हैं।

अगर हम मुनाफे की बात करे तो हाथ से बने गहनों के इस बिज़नेस में बहुत ज्यादा मुनाफा होता है। गहने फैशन और स्टेटस से जुड़े प्रोडक्ट है इसलिए कीमत लागत के आधार पर तय नहीं होती है। जो ज्वेलरी 150 रूपये में बनती है कभी-कभी बाजार में ₹2000 तक भी बिकती है। यह आपकी बनायीं हुई डिजाइन के ऊपर निर्भर करता है।

हैंड मेड ज्वेलरी बिजनेस कैसे शुरू करें

इसके लिए आप दिल्ली या मुंबई से ज्वेलरी बनाने का सामान ला सकते है जो बहुत ही कम पूंजी में आ जायेगा। साथ में इसके छोटे छोटे औजार भी लाना होगा और इंटरनेट से आप डिजाइन ढूंढ सकते है। फिर आप सोशल मीडिया से मार्केटिंग करके अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। मार्केट से प्रतिक्रिया जैसी मिलती है उसके बाद अपनी एक वेबसाइट बनवा कर इससे सेल कर सकते है।

हाथ से बने आभूषणों के लिए बाजार में कोई प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट नहीं है। आप ऐसा भी कर सकते है की ज्वैलरी निर्माताओं को अपने साथ जोड़कर ऑनलाइन एग्रीगेटर करे। आप भारत में लगने वाले प्रदर्शनियों और मेलों में अपनी हाथ से बानी ज्वेलरी का स्टाल लगा सकते है। बाजार में हैंड मेड ज्वेलरी बहुत कम है और इसकी मांग बहुत अधिक है।

Leave a Comment