Business Idea: इस पक्षी के पालन से हो जाएंगे मालामाल, जाने कैसे होगा व्यवसाय

आज की तारीख में ग्रामीण क्षेत्र में किसान विभिन्न प्रकार के बिजनेस आइडिया से अच्छा खासा पैसा कमा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल किसान बटेर पक्षी का पालन कर लाखों रुपए घर बैठे महीने में कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी बटेर पक्षी का पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन बिजनेस कैसे शुरू करेंगे उसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि बटेर पालन की जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

बटेर पक्षी पालन कैसे शुरू करें

बटेर पक्षी पालन शुरू करने के लिए आपको बटेर पक्षी के चूजे का पालन करना होगा एक बटेर 35 दिन में तैयार हो जाता है। एक बटेर को तैयार करने में प्रतिदिन का खर्च एक रुपए तक का आता है यही वजह है कि अधिकांश किसान आज की तारीख में बटेर पक्षी का पालन शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा महीने में earn कर रहे हैं। बटेर पालन का लाइसेंस कैसे ले इसकी जानकारी आपको केंद्रीय बटेर पालन अनुसंधान केंद्र पर मिल जाएगी।

बटेर पक्षी का पालन शुरू करने में निवेश कितना करना होगा

बटेर पालन में खर्च की बात करे तो बटेर पक्षी का पालन शुरू करने में आपको निवेश यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को किस पैमाने पर शुरू कर रहे हैं अगर आप व्यापक स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आपको शुरुआत के दिनों में 50000 से लेकर 70000 रूपये का निवेश करना पड़ेगा और छोटे पैमाने पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 30000 से लेकर 40000 रूपये के बीच निवेश करना होगा। बटेर पालन के लिए लोन लेकर आप इस बिज़नेस को और अधिक बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते है।

बटेर पालन से कमाई जाने

बटेर पक्षी का पालन कर आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि बटेर पक्षी के अंडे और मांस दोनों की मार्केट में काफी डिमांड होती है ऐसे में आप दोनों को बेचकर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। केंद्रीय बटेर पालन अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार आप इस बिजनेस से महीने 20,000 से लेकर 25000 रूपये तक कमा सकते हैं।

Leave a Comment