Business Idea : सिर्फ 20 हजार में यह बिज़नेस करे शुरू, महीने में होगी अच्छी कमाई

लोग अक्सर अपना एक बिज़नेस शुरू करने पर विचार करते हैं, लेकिन बिज़नेस में ज्यादा लागत होने से कई लोग अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पते है। यहाँ पर हम आपको एक ऐसा बिज़नेस बता रहे है जिसे आप बहुत ही कम पैसो में शुरू कर सकते है। आप एक गिफ्ट बास्केट बनाने का बिज़नेस शुरू करने का विचार कर सकते है। इस बिज़नेस की खास बात यह है कि इसे महिलाएं घर से भी चला सकती हैं। घर के सभी काम पूरा करने के बाद भी महिलाएँ इस बिज़नेस में पार्टटाइम रूप में काम कर सकती हैं। गिफ्ट बास्केट का बिज़नेस इस समय काफी लोकप्रिय बिज़नेस में से एक है।

गिफ्ट बास्केट की मार्केट में है बहुत डिमांड

आजकल उपहार देने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग आज किसी भी अवसर पर एक दूसरे को गिफ्ट देना पसंद करते है। कुछ वर्षो से गिफ्ट बास्केट का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। लोग महत्वपूर्ण अवसरों पर एक दूसरे को चॉकलेट, सजावट और अन्य उपहार देते हैं। बाजार में इन गिफ्ट को रखने के लिए टोकरियों की मांग में तेजी देखी जा रही है। लोग एक खूबसूरत टोकरी में गिफ्ट पैक करवाकर किसी को देते है। बास्केट में गिफ्ट पैक होने के बाद ऊचे दामों में बिकता है।

गिफ्ट बास्केट बनाने के लिए इन सामग्रियों की आवश्यकता होती है

गिफ्ट बास्केट बनाने के लिए सबसे पहले तो आपकी क्रिएटिविटी की जरुरत होगी जो गिफ्ट बास्केट को यूनिक बनाएगी। साथ ही आपको बास्केट को बनाने के लिए रिबन, रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, पैकेजिंग सामग्री, कपड़े, तार कटर, मार्कर पेन, गोंद और रंग बिरंगी टेप की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको कुछ बॉक्स की भी आवश्यकता होगी। ये सभी सामान आपको लोकल मार्केट में आसानी से मिल जायेगा।

इस बिज़नेस में कमाई कितनी होगी

आप गिफ्ट बास्केट बनाने का बिजनेस 15 हजार से 20 हजार रूपये में शुरू कर सकते है। इतने निवेश से आप 50 हजार रूपये कमा सकते है। मार्केट में एक गिफ्ट बास्केट आराम से 100 रूपये में बिकती है। आप अलग अलग रेंज की बास्केट बना कर और अच्छे दामों में बेच सकते है।

Leave a Comment