आज हम आपको जो बिज़नेस बता रहे है वह low cost business ideas की लिस्ट में से एक बिज़नेस आईडिया है। इस बिज़नेस में हम आपको बताएँगे की रोज ₹ 500 कैसे कमाए। बिज़नेस को आप घर से ही शुरू कर सकते है रोज के 3 से 4 घंटे आपको काम करना होगा। आपको इसमें सिर्फ 5000 रूपये निवेश करना है और आपका बिज़नेस शुरू हो जायेगा। जैसे ही आपका बिज़नेस सेट हो जाये तब आप से बड़े लेबल पर कर सकते है।
लोगो की प्रॉब्लम का समाधान कीजिये
यह तो सभी जानते है की सूप पिने के कितने फायदे है। यहाँ तक की डॉक्टर भी कहते है की शाम का खाना खाने से पहले सूप जरुर पीना चाहिए इससे बहुत से फायदे होते है जैसे की खाना आसानी से पच जाता है, भूख भी तेज लगती है और खाने का स्वाद तो बड़ ही जाता है इसके आलावा भी सूप पिने के बहुत सारे फायदे होते है। लेकिन समस्या ये है की लोग घर पर सूप बनाना नहीं चाहते है। वो चाहते है की उन्हें कही से सूप रेडी मिल जायेगा। मार्केट में जो पैकेट मिलते है उनमे वो स्वाद और ताजगी नहीं होती है जो चाहिए और बात फिर वही आ जाती है की उसे भी तो बनाना ही पड़ेगा।
ऐसा होगा हमारा बिज़नेस
आपको होममेड सूप विथ होम डिलीवरी बिज़नेस शुरू करना है। यानि आपको घर पर सूप बनाना है और उसे लोगो के घर पर डिलीवरी देना है। इसके लिए आपको ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से बढ़िया टेस्टी सूप बनाना सीखना होगा और कुछ सामान खरीदना होगा जैसे सूप गरम रखने के लिए थरमस, पेपर कप और सूप बनाने के लिए सामान जो बहुत ही कम पैसे में आ जायेगा और कम पैसो में बिज़नेस शुरू हो जायेगा। अपने सूप बिज़नेस के लिए एक अच्छा सा हेल्थ से सम्बंधित नाम भी रख ले।
अब हम बताते है की आपको सूप कहा बेचना है। आपके शहर की हाई सोसाइटीयो में आपके ग्राहक है आपको ऐसी कॉलोनी सेलेक्ट करनी है जहा बड़े बड़े लोग रहते हो क्युकी ये लोग अपने स्वास्थ के प्रति बेहद सजग रहते है। आपको कुछ पम्पलेट बनवाने है जिनमे आपके होम डिलीवरी सूप बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी हो और इन पम्पलेट को इन कॉलोनियो में बाट देना है। फिर आपको रहना है तैयार सूप के साथ, आपका बिज़नेस हो जायेगा शुरू।
कमाई कैसे और कितना होगी
एक कप सूप होम डिलीवरी के साथ 15 रूपये से 20 रूपये में बिकेगा जिसमें आपको एक कप सूप बनाने में मात्र 5 रूपये की लागत आएगी यानी की आपको 15 रूपये एक कप पर मुनाफा होगा। अगर 500 रूपये एक दिन में कमाने है तो आपको 34 कप सूप एक दिन में बेचना है जो बहुत ही आसानी से बिकेंगे। क्युकी एक घर से सूप का आर्डर आएगा तो वह कम से कम 3 लोगो के लिए तो आर्डर होगा ही फिर शाम के समय सूप हर कोई पीना चाहता है।
ऐसे और भी बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business Idea: 2 लाख रुपये लगाकर शुरू करें बिज़नेस, हर महीने एक लाख तक होगी कमाई
- Small Business Idea: शुरू करें यह सुपर डिमांड वाला बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
- Small Business Ideas: एक बार की मेहनत सालभर की कमाई, नौकरी छोड़ आज ही शुरू करें ये बिजनेस
- 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद करना चाहते हैं कमाई, तो ये 3 ऑप्शन्स हैं बेस्ट
- Business Idea : इन 3 शानदार बिजनेस से गर्मी के मौसम में होगी मोटी शानदार कमाई
I need more ideas plz help me out thx