चुनावी साल होने से अभी मध्यप्रदेश में बहुत नयी नयी योजनाये शुरू हो रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने Ladli Behna Yojna की घोषणा की है। मध्यप्रदेश में मार्च से लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हो रही है जिसमे माध्यम आय वर्ग और निम्न आय वर्ग की महिलाओ को 1 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे।
लाड़ली बहना योजना की जानकारी
मुख्यमंत्री ने बताया है की 5 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरना शुरू होंगे जो अप्रैल तक भरायेंगे फिर मई में फॉर्म की छटनी होंगी। छटनी में जो भी अपात्र महिलाये है उन्हें अलग किया जाएंगे इन महिलाओ को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। शेष पात्र महिलाओ की लिस्ट बनाकर 10 जून 2023 को Ladli bahna yojana की पहली किश्त महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जाएँगी। फिर हर माह की 10 तारीख को महिलाओ के खाते में पैसे आ जायेंगे।
इस वीडियो में देखे क्या कहा शिवराज सिंह चौहान जी ने
लाड़ली बहना योजना से बहनों की जिंदगी संवरेगी, यह परिवार की स्थिति बदलने वाली योजना है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 23, 2023
मैं समस्त माताओं, बहनों को वचन देता हूं कि आपका विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा। आपके जीवन को सरल, सुखद और आनंददायी बनाना ही मेरे जीवन का ध्येय है: CM#लाड़ली_बहना_योजना pic.twitter.com/2n3aJgIXTF
लाड़ली बहना फॉर्म में क्या जानकारी भरनी होगी
एमपी के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्रा में एक सभा में बताया की बहनो को लाड़ली बहना योजना के फॉर्म में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं भरना है। उन्होंने बताया की बस महिला का नाम, पति या पिता का नाम, जहा रहते है वहाँ का पता और अपना अकाउंट नंबर देना होगा।
लाड़ली बहना योजना के फॉर्म कहा भरे जायेंगे
5 मार्च से भोपाल में फॉर्म भरने की शुरुआत होगी फिर हर ग्राम पंचायत और वर्ड में महिलाओ के फॉर्म भरने के लिए स्टाल लगेंगे जहा जाकर महिलाएं योजना का फॉर्म भर सकती है। कुछ समय बाद फॉर्म ऑनलाइन भी जमा करने का विचार सरकार की तरफ से किया जा सकता है लेकिन अभी सिर्फ ऑफलाइन फॉर्म ही जमा होंगे।
- Asia Cup 2023, IND vs PAK Live Score Streaming: भारत पाकिस्तान मैच का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देख सकते है आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट
- Small Business Ideas: ड्रोन फोटोग्राफी बिज़नेस कैसे शुरू करे
- Small business idea in hindi: जिम बिजनेस कैसे शुरू करें?
- Small Business Ideas: मात्र एक बार २० हजार रूपये की मशीन लाये और हर महीने के ५० हजार कमाए
- Small business idea: एक बार 3 लाख की पूंजी लगाओ, हर महीने 50 हजार कमाओ