PMKSY 2022; प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, ऑनलाइन आवेदन, योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के लाभ हेतु की गई थी। इस योजना के द्वारा किसानों को खेती के सिंचाई हेतु पानी प्राप्त कराया जाएगा और इस कार्य के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। साथ ही इस योजना के द्वारा कृषि से जुड़े अलग-अलग कार्यों में सब्सिडी प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार ने 50000 करोड रुपए की धनराशि इस योजना के लिए निर्धारित किया है जो सब्सिडी के तौर पर किसानों को दिया जाएगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं एवं योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पड़े जिससे आपको संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य

अगर किसी फसल को संपूर्ण मात्रा में पानी नहीं मिले तो वह फसल खराब हो जाती है जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है। यही सोचकर भारत सरकार के द्वारा इस योजना को लाया गया। इस योजना का लक्ष्य है देश के हर खेत तक पानी पहुंचाना। इस योजना की मदद से सूखे की अवस्था में भी किसान आसानी से खेती कर पाएंगे एवं उन्हें पानी की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ

  1. इस योजना के द्वारा देश के सभी किसान सूखे के दिनों में भी उचित मूल्य पर पानी प्राप्त कर सकेंगे जिससे किसानों को कम नुकसान होगा एवं देश में अन्न की कमी महसूस नहीं होगी।
  2. कृषि योग्य सभी जमीनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  3. इस योजना के द्वारा कृषि में विस्तार होगा एवं उत्पाद में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।
  4. सरकार के अनुसार अनाज में वृद्धि के साथ-साथ 40 से 50% पानी की बचत भी देखने को मिलेगी।
  5. किसानों को भारत सरकार द्वारा ड्रिप सिंचाई का भी फायदा मिलेगा।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की पात्रता

  1. इस योजना का लाभ वैसे किसान उठा पाएंगे जिनके पास कृषि योग्य भूमि है।
  2. कई सारे संस्थान और लाभार्थी जो कम से कम 7 वर्षों से किसी एग्रीमेंट के तहत भूमि पर खेती कर रहे हैं वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने चाहिए।

  1. आधार कार्ड
  2. खेती योग्य जमीन के कागजात
  3. जमीन की जमाबंदी या खेत की नकल
  4. बैंक खाता का पासबुक
  5. पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को अच्छे से फॉलो करे।

  1. सबसे पहले प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें। (pmksy.gov.in)
  2. इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर सारी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तारपूर्वक बताई गई हैं।
  3. आवेदन करने वाले इच्छुक व्यक्ति अपने राज्य के कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं और इस योजना का लाभ भी उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई विभाग योजना के बारे में जानकारी हेतु संपर्क कैसे करें

हमने इस लेख के माध्यम से आपको इस योजना की सारी जानकारियां प्राप्त कराई हैं लेकिन अगर अभी भी आपको कुछ जानकारियां चाहिए या आप कुछ शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट के कांटेक्ट सेक्शन के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसका लिंक हमने नीचे दिया है।
https://pmksy.gov.in/Contacts.aspx

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना Important FAQs

Q. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है?

A. यह एक भारत सरकार द्वारा जारी योजना है जिसमें हर खेती योग्य जमीन तक सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से छोटे किसानों को आर्थिक रूप से काफी मदद मिल रहा है।

Q. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

A. अगर आपके पास भी इस योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट उपलब्ध हैं तो आप अपने राज्य के कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन देकर लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Comment