जैसा कि आप लोग जानते हैं कि शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आज आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा, जो शादी के सीजन में बंपर चलता है और पैसे भी आप लाखों में कमाएंगे। अब आपके मन में सवाल आ रहा है कि ऐसा कौन सा बिजनेस आइडिया है जो शादी के सीजन में काफी डिमांडिंग रहती है।
Card printing business Idea
शादी के मौसम में कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस काफी तेजी के साथ चलता है और कई लोग इस सीजन में कार्ड प्रिंटिंग कर महीने में लाखों रुपए तक कमा लेते हैं। इस बिजनेस की खासियत है कि आप शादी के सीजन में तो पैसे कमाएंगे साथ में साल भर बर्थडे पार्टी, किसी की मृत्यु का इनविटेशन कार्ड भी लोग प्रिंट करवाते हैं। इसलिए कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस एक एवरग्रीन बिजनेस आइडिया है। जिस की डिमांड सालों भर रहती है।
Card printing business से कमाई कितनी होगी
Card printing एक प्रकार मुनाफे दार बिजनेस है इसलिए आपकी कमाई भी अच्छी होगी। अगर कोई भी व्यक्ति एक कार्ड शादी का प्रिंट करवाएगा तो उसे ₹10 देने पड़ते हैं और आमतौर पर शादी में लोग 500 से लेकर 1000 कार्ड प्रिंट करवाते है। ऐसे में एक कार्ड की लागत ₹7 तक आती है और 3 आपका मुनाफा होगा। इस प्रकार आप दिन भर में 2000 कार्ड प्रिंट करते हैं दिन भर में ₹6000 आपकी कमाई होगी। इस प्रकार महीने में लाख रुपए आप आसानी से कमा सकते हैं।
ऐसे ही शानदार बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business Idea: 2 लाख रुपये लगाकर शुरू करें बिज़नेस, हर महीने एक लाख तक होगी कमाई
- Small Business Idea: शुरू करें यह सुपर डिमांड वाला बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
- Small Business Ideas: एक बार की मेहनत सालभर की कमाई, नौकरी छोड़ आज ही शुरू करें ये बिजनेस
- 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद करना चाहते हैं कमाई, तो ये 3 ऑप्शन्स हैं बेस्ट
- Business Idea : इन 3 शानदार बिजनेस से गर्मी के मौसम में होगी मोटी शानदार कमाई