अगर आप नौकरी करते है और आपको हमेशा यह डर सताता है की कही नौकरी ना चली जाये तो इसके लिए आप अपना एक बिज़नेस शुरू कर सकते है। ऐसे बहुत से बुसिनेस आईडिया है जिन्हे आप कम पैसो में शुरू कर सकते है। आज हम आपको ऐसा ही एक बिज़नेस आईडिया बता रहे है जो low investment business ideas की केटेगरी में आता है। इस बिज़नेस को अगर आप शुरू करते है तो नौकरी को भूल जायेंगे क्यूंकि इसमें पैसा बहुत है।
यह है बिज़नेस आईडिया
यह बिज़नेस आईडिया कृषि संबंधित क्षेत्र से है। हम बात कर रहे है Beekeeping farming business idea के बारे में। मधुमक्खी पालन का बिज़नेस आप बहुत ही कम पैसों में शुरू कर सकते हैं जिससे आप आसानी से लाखों में महीने की कमाई कर सकते हैं। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप सरकारी सब्सिडी के भी पात्र होते है।
आज के समय में लोग मधुमक्खी पालन से बड़ी संख्या में पैसे कमा कर रहे हैं। इसमें लागत कम लगने से इसे हर कोई व्यक्ति शुरू कर सकता है। सरकार भी इस बिज़नेस को प्रमोट कर रही है और इसके लिए सरकार की तरफ से मधुमक्खी पालन पर 85% तक सब्सिडी भी दी जाती है। अगर आपके पास कुछ जमींन है तो आप इसे शुरू करके लाभान्वित हो सकते है. मधुमक्खी पालन कृषि व बागवानी उत्पादन बढ़ाने की क्षमता भी रखता है।
इसमें कमाई कितनी होगी
मधुमक्खी पालन करके आप शहद प्राप्त करते है। शहद के अलावा और भी कई उत्पाद इससे बनते है जैसे कि रॉयल जेली, बीज़वैक्स, मधुमक्खी पराग, मधुमक्खी गोंद आदि इन सभी का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। यह सभी प्रोडक्ट फायदेमंद तो है ही और महंगे भी बहुत होते है। यानी मार्केट में डिमांड तो बहुत है। शहद 699 रुपये से 1000 रुपये के आसपास बिकता है। Bee Wax 300 से 600 रुपये प्रति किलो बिकता है।
यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने जिले से सरकार द्वारा चलाये जा रहे मधुमक्खी पालन योजना की जानकारी लेना है। अब अपने आसपास पहले से जो मधुमक्खी पालन का काम कर रहे है उनसे इसके बारे में समझना है। आपको कुछ बी बॉक्स खरीदने होंगे मधुमक्खी कॉलोनी को बनाने के लिए।
ऐसे ही और बिज़नेस आईडिया
- Small Business Ideas: इस छोटे से बिज़नेस से कमाई होगी तगड़ी, आज ही शुरू करे अपना बिज़नेस
- Small Business Ideas: नौकरी के साथ शुरू करे बिजनेस, एक बार पैसा लगाएं, फिर बैठे-बैठे खाएं
- Here are 10 business ideas that you can start in 2023
- Small Business Ideas: 30000 रूपये महीना कमाइए, 10 हजार की छोटी सी मशीन से
- Small Business Ideas: 5,000 लगाकर शुरू करें अपना कारोबार, नफा-नुकसान की नहीं होगी टेंशन