आजकल लोग नौकरी की जगह नए नए स्टार्टअप शुरू कर रहे है, ऐसे में लोगो का झुकाव नौकरी में ना हो कर बिज़नेस की और ज्यादा हो रहा है। अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की कौन सा बिज़नेस शुरू करना चाहिए तो आज हम एक शानदार बिजनेस आईडिया आपके लिए लेकर आ गए है। मोटी कमाई करनी है तो यह Business Idea आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
यह है बिज़नेस आईडिया
आप राख से ईंट बनाने की अपना बिज़नेस शुरू करे। फ्लाई ऐश ब्रिक्स यानी राख ईंट का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक बार 2 लाख रुपये का पूंजी निवेश करना होगा। आप इस बिज़नेस को शुरू करके बहुत ही आसानी से 1 लाख रूपये महीने तक कमा सकते है। लोग सीमेंट की ईंट नाम से Fly Ash Brick को जानते है। महानगरों में आजकल इस ईट का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है यही डिमांड तो बहुत ज्यादा है।
फ्लाई ऐश ब्रिक्स को तैयार करने में फ्लाई ऐश, राख, सीमेंट और रेत आदि की आवश्यकता होती है। लोग चूना और जिप्सम के मिक्चर से भी इस ईट का निर्माण करते है। इसमें आपको 2 लाख रूपये और थोड़ी सी जमीन की आवश्यकता होगी। इसमें आपके 2 लाख रूपये में से अधिकतर पैसे हो मशीनों में लगेंगे और मशीनों पर काम करने के लिए 4-5 लोगो की आवश्यकता होगी।
फ्लाई ऐश से बनी ईंटें मिट्टी की ईटों के मुकाबले ज्यादा उपयोगी होती है। यह मिट्टी से बानी ईंटों की अपेक्षा सस्ती होती है। इन ईटों में सीमेंट का उपयोग कम होता है। मकान में फिनिशिंग ज्यादा अच्छी होती है। राख से बनी होने के कारण नमी आने का डर नहीं होता है जिससे मकान की उम्र बढ़ती है। इसलिए इसकी डिमांड काफी तेज है।
ऐसे ही बिज़नेस आईडिया
- Small Business Ideas: इस छोटे से बिज़नेस से कमाई होगी तगड़ी, आज ही शुरू करे अपना बिज़नेस
- Small Business Ideas: नौकरी के साथ शुरू करे बिजनेस, एक बार पैसा लगाएं, फिर बैठे-बैठे खाएं
- Here are 10 business ideas that you can start in 2023
- Small Business Ideas: 30000 रूपये महीना कमाइए, 10 हजार की छोटी सी मशीन से
- Small Business Ideas: 5,000 लगाकर शुरू करें अपना कारोबार, नफा-नुकसान की नहीं होगी टेंशन