अगर आपको अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना है तो आप कम पैसे लगाकर भी खुद का बिज़नेस (Start own Business) शुरू कर सकते है। बस आप एक अच्छे बिज़नेस आईडिया और प्लानिंग के साथ अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। आज इस लेख में हम आपको एक सफल बिज़नेस आईडिया (Successful Business Idea) की जानकारी देने जा रहे है जिसे आप मात्र 5 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं और इस बिज़नेस में आप हजारो की कमाई (Earn Money) कर सकते हैं।
यह है हमारा बिज़नेस
यह बिज़नेस एक फूड रिलेटेड बिजनेस (Food Related Business) है। हम बात कर रहे है मोमोज बिज़नेस आईडिया के बारे में। आप कम पूंजी में मोमोज (Momo’s) का बिज़नेस बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है। मोमोज का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको कम से कम 5000 रुपये की आवश्यकता होगी। अगर आपका कम बजट है तो, मोमोज का बिज़नेस आपके लिए बहुत फायदेमंद सौदा साबित होगा। मोमोज स्ट्रीट फूड में युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है, हर कोई मोमोज को खाना पसंद करते है।
जानिए कैसे करें शुरूआत?
आपको हम दिल्ली शहर की पूजा महाजन की छोटी सी कहानी बताते है। पूजा महाजन ने 2004 में प्राइवेट नौकरी छोड़कर खुद का मोमोज ट्रॉली से बिज़नेस शुरू किया। धीरे धीरे बिज़नेस चला फिर 2008 में उन्होंने अपनी मोमोज फैक्ट्री शुरू कर ली। उनका यह बिज़नेस बहुत अच्छा चलता गया। आज लोग पूजा महाजन को मोमोज वाली मैडम के नाम से जानते है। और आज वो इस बिज़नेस से करोड़ों में कमाई कर रही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया कि शुरू में तो बिल्कुल भी ऑर्डर नहीं आते थे पर धीरे धीरे लोग जुड़ते गए इस समय वो भारत के बहुत से शहरो के रेस्टोरेंट में मोमोज सप्लाई कर रही है।
जानें, बिज़नेस शुरू करने का प्रोसेस
- आप पहले तो अपने बिज़नेस का एक अच्छा सा नाम चुन ले।
- फिर आप मोमोज मेनू और टेम्पलेट बनवा लें।
- अपने शहर के हिसाब से Momos के रेट रखे।
- अच्छी क़्वालिटी के मोमोज बनाये क्वालिटी हमेशा दुरुस्त रखें।
- मोमोज बनाना आप इंटरनेट के माध्यम से सिख सकते है।
- अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप Momos बिजनेस के लिए आप शॉप ले सकते या फिर कम बजट में रोड किनारे से शुरू कर सकते है।
- डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा प्रमोशन करे और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाये।
- Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर अपना पेज बना लें. वहां इसका प्रमोशन करें, इसकी ब्रान्डिंग कर सकते हैं.
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business Ideas: इस छोटे से बिज़नेस से कमाई होगी तगड़ी, आज ही शुरू करे अपना बिज़नेस
- Small Business Ideas: नौकरी के साथ शुरू करे बिजनेस, एक बार पैसा लगाएं, फिर बैठे-बैठे खाएं
- Here are 10 business ideas that you can start in 2023
- Small Business Ideas: 30000 रूपये महीना कमाइए, 10 हजार की छोटी सी मशीन से
- Small Business Ideas: 5,000 लगाकर शुरू करें अपना कारोबार, नफा-नुकसान की नहीं होगी टेंशन