Business idea: 5 सुपरहिट बिज़नेस आईडिया, जिनसे गांव में रहकर होगी बम्फर कमाई

आजकल युवा गांव से शहर की ओर पलायन कर रहे है ताकि शहर में उन्हें अच्छा रोजगार मिल सके जिससे उनका जीवन यापन हो सके। लेकिन हम आपको आज इस लेख में ऐसे TOP 5 Business Ideas बता रहे है जिससे आप गांव में रहकर भी पैसा कमा सकते हैं। गांव में पैसे कमाने के कई मौके (पैसे कमाने के तारिके) हैं, जिन्हे अपना कर आप तरक्की कर सकते हैं। अपने गांव में रहकर, आप काम लागत पर अपना खुद का एक सफल व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

अपने शहर में रहकर महीने में लाखों कमाने में आपकी मदद करने के लिए, चलिए pmkisani.com की इस पोस्ट से पैसे कमाने के 5 तरीके (paise kamane ke 5 tarike) के बारे में चर्चा करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको किसी विशेष ज्ञान या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं होगी। बस आपको गांव में कोई भी व्यवसाय शुरू करने से पहले कुछ रिसर्च करनी होगी जहां आप रहते हैं। ताकि उससे हिसाब से आप अपना बिज़नेस शुरू कर सके।

Top 5 Business Idea for rural

बांस का व्यापार (bamboo farming)

बाजार में बिकने वाले बांस से बने प्रोडक्ट बहुत ही सुंदर होते है और इनकी बहुत डिमांड होती है और ये बहुत महंगे बिकते है। आप भी अपनी खाली पड़ी जमीन या खेतो की मेड पर बांस लगाकर इससे अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। बांस के द्वारा आप तरह तरह की वस्तु बनाकर घर बैठे पैसा कमा सकते है। आप लोकल बाजार के आलावा इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बांस की बनी वस्तुओं को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

शहद का व्यापार (honey farming)

मधुमक्खी पालन के व्यवसाय में एक से डेढ़ लाख रुपये का निवेश करके आप गांव में रहकर एक सफल उद्यम शुरू कर सकते हैं। बाजार में मधुमक्खी के शहद की बहुत ज्यादा मांग होती है इसलिए शहद उच्च कीमत पर बिकता है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको प्रशिक्षण की जरुरत पड़ेगी इसे पूरा करके आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते है।

सब्जियों का व्यापार (vegetable business)

अपने खेत में आप सब्जियां उगा सकते हैं और उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। बाजार में सब्जियों की बड़ी मांग है आप अपने आसपास के शहर में सब्जी बेचकर भी बड़ा लाभ कमा सकते हैं। यदि आप सब्जी उद्योग में काम करते हैं तो सरकारी पहल भी आपके लिए उपलब्ध हैं। जो आपके इस बिज़नेस के विस्तार में सहायता करेगा।

दूध का व्यवसाय (dairy business)

दुग्ध उद्योग सर्वाधिक लाभदायक है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ गाय या भैंस की आवश्यकता होगी है। यदि आपके पास पहले से गाय या भैंस नहीं है, तो आपको लगभग 30,000 रूपये में गाय और 50,000 से 60,000 रुपए में भैंस मिल जाएगी। जिससे आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें। आप इस व्यवसाय के माध्यम से बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ अनुबंध भी कर सकते हैं, जो आपके बिज़नेस के लिए फायदेमंद होगा।

ऐलोवेरा का व्यापार (Aloe Vera farming)

ऐलोवेरा का उपयोग सभी घरो में होता है बाजार में इसके प्रोडक्ट की बहुत डिमांड है एलोवेरा की खेती बेहद ही आसान है और इसे बहुत कम लागत में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। आप 10 हजार रूपये में एलोवेरा की खेती शुरू कर सकते है। इनके पौधों से आप जेल निकालकर बाजार में एक अच्छे दाम पर बेच सकते है।

अगर आपको इस ब्लॉग में बताये गए बिज़नेस आईडिया पसंद आये हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करे और ऐसे ही बिज़नेस आइडियाज के लिए आप pmkisani.com पर विजिट करते रहे।

Leave a Comment