Business Idea: ट्रैवल एंड टूरिज्‍म में हैं खूब स्कोप, इन बिज़नेस में हर महीने लाखों की कमाई

अगर आप शुरू करना चाहते है कोई ऐसे बिजनेस जिसमे हो जबरजस्त कमाई और खूब एन्जॉय तो आप ट्रैवल एंड टूरिज्म से सम्बंधित कोई बिजनेस स्टार्ट कर सकते है। हम ट्रैवल एंड टूरिज्‍म से जुड़े कुछ बिज़नेस आईडिया आज आपके साथ शेयर कर रहे है। हमारे देश में ये बिज़नेस बहुत ज्यादा चलते है। भारत में बहुत सी जगह लोग इन बिज़नेस में बहुत बढ़िया कमाई भी कर रहे है। इंडिया में हर स्टेट में बहुत से ऐसे स्थान है जो देश और दुनियाभर के लाखो लोग घूमने आते है। इससे आप अंदाजा लगा ही सकते है की इनमे कितनी कमाई है।

Travel Agency Business Idea

ट्रैवल एजेंसियां ग्राहकों को यात्रा से संबंधित सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती हैं। इसके तहत ट्रेन, बस, हवाई जहाज, होटल और ट्रिप पैकेज रिजर्वेशन समेत कई सेवाएं दी जाती हैं। ट्रैवल एजेंसी बिज़नेस बहुत ही फायदे का बिज़नेस है बस आपको बिज़नेस शुरू करने से पहले कुछ क़ानूनी कार्यवाही पूरी करनी होती है। अगर इसमें ज्यादा प्रॉफिट कामना हो और आगे बढ़ना हो तो यात्रियों की सुख-सुविधा के साथ समझौता नहीं करे। आपका बिज़नेस चल निकलेगा।

Tourist Guide Business

टूरिज्म उद्योग में, एक पर्यटक गाइड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। टूर गाइड के रूप में पैसा कमाने के लिए किसी पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन इस उद्योग में आपको क्षेत्रीय भाषाओं के आलावा अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए। अगर आप अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, स्पेनिश और जर्मन सहित विभिन्न विदेशी भाषाओं में धाराप्रवाह हो तो यात्री आपके साथ सहज महसूस करेंगे। चूंकि टूर गाइड अक्सर विभिन्न स्थानों की यात्रा करते हैं और ग्राहकों के विभिन्न समूहों के साथ बातचीत करते हैं, इसलिए मजबूत संचार कौशल होना महत्वपूर्ण है।

Travel blogging business Idea

ट्रेवल ब्लॉगिंग से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है। आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनकर उस पर वीडियो अपलोड करे और लोगो को बताये कि आप घूमने के लिए कहां पर जा सकते हैं, वहां पर रहने के लिए सस्ता होटल कहां मिलेगा, पूरी जगह घूमने में आपको कितना पैसा खर्च करना होगा आदि जानकारी लोगो को दे सकते है। इससे आप भी जगह जगह घूमकर कमाई कर सकते है। आपको ट्रेवल ब्लॉगिंग बिजनेस शुरू करने के लिए बस एक स्मार्टफोन या कमरा रखना है बस और आपका बिज़नेस शुरू।

Rental Vehicle For Travel

ट्रैवल एंड टूरिज्म में एक बिज़नेस ये भी है की आप वहन किराये पर देना शुरू करे। यह बिज़नेस भी बहुत फायदेमंद बिज़नेस है। बहुत से व्हीकल है जैसे कार, बाइक, जीप और स्कूटी जीने यात्री किराये से लेकर जाते है। यात्री बार-बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं बदलना चाहते है इसलिए वह रेंट पर व्हीकल लेना पसंद करते है। इसलिए यह बिजनेस आजकल खूब डिमांड में हैं।

Leave a Comment