Business Idea: 17000 की पूंजी में 24000 प्रतिमाह की आय

हमारे देश (india) में हजारो लोग 18000 रूपये महीना कमाने (earn money) के लिए रोज 10 से 12 घंटे काम करते हैं। भारत में ऐसे बहुत सारे लोड है जिनमे अपना खुद का बिज़नेस (Small Business) शुरू करने की क्षमता तो है लेकिन एक सफल व्यवसायी (successful businessman) उनके खुद के अंदर है इस बात की जानकारी नहीं होती है। लोगो का यही कमजोर आत्मविश्वास उन्हें नौकरी से आगे नहीं बढ़ने देता है। लेकिन हर व्यक्ति अपने जीवन में एक बार बिज़नेस की योजना(Business Plan) जरूर बनाते है। और सोचते है की अपना business शुरू किया तो क्या होगा।

मिल्कशेक एट होम (milkshake at home)

आज हम बात कर रहे है मिल्कशेक एट होम बिज़नेस के बारे में। इस व्यवसाय को सफल बनाने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना पड़ेगा तभी यह एक best milkshake at home बिज़नेस कहलायेगा। अगर आपको बिज़नेस में शीर्ष पर रहना है तो आपको अपने बिज़नेस प्रतिस्पर्धियों से पहले आपको अपडेट रहना होगा। उन पर भी ध्यान देने की जरुरत है। आप जो मार्केटिंग तकनीक का उपयोग करेंगे वो बहुत महत्वपूर्ण होगी यही मिल्कशेक बिज़नेस में आपका नाम स्थापित करेगी। आप जो मिल्कशेक बनाएंगे (milkshake recipes at home) उसकी क़्वालिटी और स्वाद का विशेष ध्यान देना होगा यह बिज़नेस को बना या बिगाड़ सकता है।

मिल्कशेक बिज़नेस कितने में शुरू होगा

आपको एक बढ़िया सा मिक्सर ग्राइंडर लेना होगा जो करीब 3500 रूपये के लगभग आएगा। 1000 कांच की बोतल जिसकी कैपेसिटी 300 ML होगी इसका खर्च 8000 रूपये आएगा। अपना एक बढ़िया सा ब्रांड नाम का लोगो बनवाइए, बोतलों के ऊपर लोगो प्रिंट और GST नंबर इन सबमे 5500 रूपये का खर्च आएगा। कुल मिलकर इन सभी में 17000 रूपये का खर्च होगा। इतने में आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

ghar par milkshake kaise banate hain

मिल्क शेक बनाने की विधि कुछ इस प्रकार है। आप निचे बताये गए तरीके से कोई सा भी मिल्कशेक बना सकते है (Milk Shake recipe in hindi)

  • एक या दो केले के स्लाइस ब्लेंडर में डाले।
  • मिक्सर में 1/2 कप मिल्क तथा 1 कप बर्फ डालें।
  • एक स्कूप आइसक्रीम भी मिला सकते है।
  • मिश्रण स्मूद (smooth) होने तक ब्लेंड करें।
  • स्वाद के लिए शक्कर मिलाएं।
  • अंत में बर्फ डाले।

मिल्कशेक की बिक्री कैसे करेंगे

आपको अपने बिज़नेस को जोमाटो, स्विग्गी, उबरइट्स, फ़ूडपंडा जैसी कंपनियों के एप्प में रजिस्टर करना है । आप शुरू में 5 से 10 अलग अलग मिल्कशेक के साथ शुरू कर सकते है। जैसे ये है निचे कुछ मिल्कशेक के नाम, आप ये आईडिया भी ट्राय कर सकते है।

top 1o milkshakes in india

  1. Chocolate Hazelnut Milkshake
  2. Date Milkshake
  3. Chocolate Malt Milkshake
  4. Soy, Custard Apple and Peach Milkshake
  5. Almond Saffron Milkshake
  6. Musk Melon Milkshake
  7. Banana Milkshake
  8. Beetroot Milkshake
  9. Strawberry Milkshake
  10. Pistachio Milkshake

मिल्कशेक बनाने में कुल लगत 50 रूपये आएगी अगर आप 80 रूपये से 100 रूपये के बिच में मिल्कशेक बेचते है तो आपको 30 रुपये से 50 रुपये के बीच मुनाफा होगा। अगर औसत निकले तो 40 रूपये मान लीजिये।

लोग आपका प्रोडक्ट क्यों खरीदेंगे

आपने मार्केट में जो बड़े ब्रांड (milkshake brands in india) पहले से हैं उन पर देखा होगा की वो मिल्कशेक 400 रुपये में बेच रहे हैं। वही आप बढ़िया से बढ़िया क़्वालिटी का मिल्कशेक 80 से 100 रुपये में रहे हैं। जब आपकी बिक्री बढ़ जाये और आपका थोड़ा नाम हो जाये तो आप और भी अच्छे दाम में बेच सकते है। अगर महीने की इनकम देखे तो कुछ इस तरह है :- आप घर से ही बिज़नेस शुरू करेंगे तो किराया कम हो जायेगा। अगर 15 घंटों में 20 मिल्कशेक बेचते है जो की आसानी से बिक सकते है तो मुनाफा होगा 40*20 = 800 रुपये। यानि घर से ही महीने भर की कमाई हुई पुरे 24000 रूपये।

Leave a Comment