business idea: 25000 महीने की नौकरी क्यों करें, इस बिज़नेस से कमाई शुरू करें

अगर आपको महीने के 25000 हजार रूपये कमाने (Earn Money Online) है तो आप नौकरी की जगह इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इसमें आपको किसी तरह की दुकान किराये से लेने की भी जरूरत नहीं है। आप अपने घर से एक छोटे से रूम से भी शुरू कर सकते है इसके लिए स्टोररूम की भी जरुरत नहीं होगी। लोग अक्सर सर्च करते है की 10000 में कौन सा बिजनेस चालू करें? तो यह low investment business idea है जिसे मात्र 10000 रूपये की पूंजी से आप शुरू कर सकते है। इस व्यवसाय में आप अपने व्यवहार कुशलता से ज्यादा पैसे कमा सकते है। यह बिल्कुल unique small business idea है जिसे आप अभी शुरू कर सकते है।

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया (Day Special Subscription Box)

आप एक सब्सक्रिप्शन बॉक्स बना सकते है। इसमें अलग अलग त्यौहार के हिसाब से आप लोगो को सामान उनके घर पर पंहुचा सकते है और बदले में पैसे कमा सकते है। आजकल की Busy लाइफ में किसी के पास इतना टाइम नहीं होता की वो बाजार जाकर एक एक सामान ढूंढे। लोग तो ऐसे किसी व्यक्ति की तलाश करते है की उन्हें कोई पूजा या व्रत का सामान उनके घर ला कर दे दे और पैसे ले ले।

इस बिज़नेस में बहुत सारे शहरों में कंपटीशन ही नहीं है (less competition business)। कुछ बड़े शहरो में ये बिज़नेस बहुत ही सक्सेसफुल (successful) तरीके से चल रहा है। जैसे आप जानते है की हमारा देश तीज, त्यौहार और उत्सव का देश है। यहाँ पर साल भर घरो में त्यौहार मनाये जाते है। आप डे स्पेशल सब्सक्रिप्शन बॉक्स बिज़नेस शुरू कर सकते है यह एक kam paise wala business है और अपने स्टार्टअप के सब्सक्राइबर लिस्टेड करे।

business kaise shuru kare

जितने भी त्यौहार आते है उनके लिए अलग अलग सब्सक्रिप्शन बॉक्स तैयार करना है। व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से सभी सब्सक्राइबर को जो आपने त्योहारों के लिए स्पेशल बॉक्स बनाये है उनके बारे में बताएंगे। यदि कोई व्यक्ति उस त्यौहार मनाने वाले हैं या उस दिन वो कोई पूजा करने जा रहे है तो आपको आर्डर मिलेगा। अब जिस आर्डर की डिमांड आयी है उसका सामान आपको मार्केट से खरीदना (buy) है। उसे एक आपके नाम के अच्छे से बॉक्स में पैक करना है बताये गए पते पर डिलीवर कर देना है।

business se paise kaise kamaye

अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो थोड़ा मार्केट रिसर्च कर ले बिज़नेस में कंपटीशन तो बिलकुल भी नहीं है लेकिन आप मार्केट में ये पता कर ले की अच्छा और सस्ता सामान कहां कहां मिलेगा तो आपको ज्यादा मुनाफा इसमें हो सकता है। जैसे जैसे बाजार में व्यापारी आपको जानने लगेंगे तो आपको सामान क्रेडिट पर भी मिलने लगेगा।

Leave a Comment