अगर आप भी business ideas in hindi की तलाश में है तो आप खेती के जरिए बहुत पैसा कमाना चाहते हैं। आज हम आपके साथ एक profitable business आईडिया शेयर करने जा रहे है जिससे आप हर साल लाखों रुपए कमा सकते हैं। यह एक बिज़नेस आईडिया है जिसकी हमेशा डिमांड रहती है। बहुत सारे पढ़े-लिखे लोग आज इसकी खेती करके लाखों रुपये (Make Money) कमा रहे हैं। सरकार भी कृषि से जुड़े व्यवसायों को सहायता प्रदान करती रहती है।
Ginger Farming Business Idea
आज आपको हम अदरक की खेती के बारे में बताने जा रहे है। इसका इस्तेमाल अचार वाली सब्जी से लेकर चाय तक किसी भी चीज में किया जाता है. साल भर मांग बानी रहती है, और इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है। सर्दियों में इसकी काफी डिमांड रहती है। लोग इसमें नौकरी से ज्यादा पैसे कमा रहे है और साथ में नौकरी भी कर रहे है। केंद्र सरकार भी इसकी खेती के लिए सहायता प्रदान करेगी।
अदरक की खेती के बुवाई का तरीका
अदरक लगाते समय कतारों में 30 से 40 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए और पौधों की दूरी 25 से 25 सेंटीमीटर होनी चाहिए। साथ ही बीच वाले कंदों को बोने के बाद हल्की मिट्टी या गोबर की खाद से चार से पांच सेंटीमीटर की गहराई पर ढक देना चाहिए।
8 से 9 महीनो में अदरक की फसल तैयार हो जाती है। एक हेक्टेयर जमीन में 150 से 200 क्विंटल अदरक की पैदावार किसान ले रहे है। एक एकड़ में अदरक के उत्पादन में 7-8 लाख रुपये तक की लागत आ सकती है।
कितनी होगी कमाई इन खेती में
अगर हम अदरक की खेती से होने वाली आय की बात करे तो एक हेक्टेयर भूमि से 150-200 क्विंटल अदरक का उत्पादन होता है। जिसकी बाजार में कीमत 80 रुपये प्रति किलो के आसपास होती है। अगर 60 रुपये प्रति किलो से भी जोड़े तो एक एकड़ जमीन से 25 लाख रुपये तक कमाया जा सकता है। अगर सभी खर्च हटा दिए जाये तो भी आप आसानी से 15 लाख रुपये का मुनाफा कर सकते है।
ऐसे ही शानदार बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business Idea: 2 लाख रुपये लगाकर शुरू करें बिज़नेस, हर महीने एक लाख तक होगी कमाई
- Small Business Idea: शुरू करें यह सुपर डिमांड वाला बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
- Small Business Ideas: एक बार की मेहनत सालभर की कमाई, नौकरी छोड़ आज ही शुरू करें ये बिजनेस
- 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद करना चाहते हैं कमाई, तो ये 3 ऑप्शन्स हैं बेस्ट
- Business Idea : इन 3 शानदार बिजनेस से गर्मी के मौसम में होगी मोटी शानदार कमाई