Small business idea: 20 हजार में शुरू करें यह छोटा बिजनेस, 4 लाख महीना है कमाई

अगर आप भी low investment business की तलाश कर रहे है और आप अपना low cost बिज़नेस की शुरुआत (Start own business) करना चााहते हैं तो हम आपको ऐसे ही एक business startup ideas के बारे में जानकरी शेयर कर रहे है। यह एक easy business आइडिया है जिस पर काम करके आप प्रतिमाह 400000 रूपये तक बहुत ही आसानी से कमा सकते है। low cost business होने से इसमें आपको ज्यादा पैसे (money) भी लगाने की जरुरत नहीं है। कमाई के मामले में यह बहुत ही अच्छा बिज़नेस है (best business to start) इसके बारे में ज्यादा जानकारी देखते है।

ये है हमारा best business to start with little money

हम बात कर रहे हैं लेमन ग्रास की खेती की। इस खेती का उपयोग पैसे कमाने के लिए किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस खेती से आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं, जिसमें आपको 15 हजार से 20 हजार रुपये तक का खर्च आएगा। बाजार में इसकी काफी डिमांड है। लेमन ग्रास से बने तेल की बाजार में काफी मांग है।

सौंदर्य प्रसाधन, साबुन, तेल और फार्मास्यूटिकल्स बनाने वाली कंपनियां लेमन ग्रास से एकत्रित तेल का उपयोग करती हैं। यही वजह है कि बाजार में इसकी कीमत ज्यादा है। इस खेती की सबसे अनूठी विशेषता यह है कि इसे सूखे का सामना करने वाले स्थानों में उगाया जा सकता है। सिर्फ एक एकड़ लेमनग्रास की खेती से आप सालाना 4 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

लेमन ग्रास की खेती ऐसे करे

फरवरी से जुलाई के महीने लेमन ग्रास लगाने के लिए आदर्श होते हैं। लेमन ग्रास को एक बार लगाने के बाद इसे छह से सात बार काटा जाता है। एक साल में तीन से चार बार कटाई की जाती है। एक एकड़ जमीन से पांच टन तक लेमन ग्रास के पत्तों की कटाई की जा सकती है। वैसे तो आप 15,000 से 20,000 रुपये के बीच में इसकी खेती की शुरुआत होती है, लेकिन अगर आपके पास थोड़ा अतिरिक्त पैसा है, तो आप इसे बड़े लेबल पर कर सकते है जिससे लाखो रूपये महीने की कमाई होती है।

लेमन ग्रास का इस्तेमाल तेल बनाने में किया जाता है। एक भूखंड में लेमन ग्रास से सालाना 3 से 5 लीटर तेल का उत्पादन होता है। यह तेल एक हजार रूपये से पंद्रह सौ रुपये प्रति लीटर के बीच बेचा जाता है। लेमन ग्रास की पत्तियों को भी मुनाफा कमाने के लिए बेचा जा सकता है। आपको बता दें कि बिहार में कुछ युवा लेमन ग्रास उगाते हैं, उससे चाय बनाकर पूरे देश में बेचते हैं। इससे वह हर महीने 4 से 5 लाख रुपए कमा लेते हैं।

Leave a Comment