Business Idea: साल में तीन बार बेबी कॉर्न की खेती से होगा 3-4 गुना तक मुनाफा

आज के समय खेती करने के तरीके काफी बदल गए हैं। यही वजह है कि किसान ट्रेडिशनल खेती की जगह डिमांडिंग और मुनाफे दार खेती करना पसंद करते हैं। ऐसे में मैं अपने प्यारे किसान भाइयों के लिए एक ऐसा ही जबरदस्त बिजनेस आइडिया लेकर आया हूं, जिसके द्वारा तीन से चार गुना तक मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रही है, चलिए शुरू करते हैं-

Baby corn farming business Idea

Baby corn मे कई प्रकार के पोषक तत्व सम्मिलित होते हैं। यही वजह है कि इसकी डिमांड फाइव स्टार होटलों, पिज्जा चेन, पास्ता चेन, रेस्टोरेंट आदि जगह पर होती है। जिसके कारण इसकी कीमत भी बाजार में सबसे अधिक है ऐसे में आप इस बिजनेस से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Baby corn farming business शुरू कैसे करें

बेबी कॉर्न की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी खेती आप साल भर तक की जा सकती है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको ऐसे बीजों का चयन करना होगा जिसके द्वारा आपके बेबी कॉर्न फसल की पैदावार काफी अच्छी हो। ताकि आप अधिक मुनाफा कमा सके। इसकी खेती शुरू करने से पहले आप खेत की दो या तीन बार जुताई कर ले उसके बाद बुआई शुरू करें, लेकिन ध्यान रहे कि मिट्टी में नमी होनी चाहिए और अगर नहीं है तो सबसे पहले आप खेतों में पानी को जमा करें और जब प्राप्त मात्रा में मिट्टी में नमी हो जाए तभी आप किसकी खेती करें।

बेबी कॉर्न की फार्मिंग अगर आप करना चाहते हैं तो आपको इसमें 50000 रूपये से 60000 रूपये तक निवेश करने होंगे। इसी के अंतर्गत सभी प्रकार के खर्चे जैसे- जुताई, बुआई, सिंचाई, कीटनाशक, उर्वरक, तुड़ाई, यातायात का खर्च इत्यादि

कमाई कितनी होगी

अब आपके मन में सवाल आ रहा है कि इसके द्वारा आप कमाई कितनी कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि 1 हेक्टेयर भूमि के द्वारा आप 200000 से अधिक का मुनाफा यहां पर कमा सकते हैं। इस प्रकार आप साल में 3 बार इसकी खेती कर 600000 रूपये का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं।

Leave a Comment