हमेश व्यापर ऐसा करो जो शुरुआत में जरूर छोटा हो लेकिन आगे चलकर उसे समय पर बड़ा व्यापर बनाया जा सके। आज हम कुछ इसी प्रकार के स्माल बिज़नेस आईडिया पर बात करेंगे जो छोटे स्तर से शुरू होगा और उसे समय आने पर बड़ा बिज़नेस बनाया जा सके। इस बिज़नेस की शुरुआत आप मात्रा मात्र 2000 रूपये से कर सकते हो। आपको मात्र इसमें रोज के 2 घंटे देने होंगे और रोज के 500 रूपये कमाओगे लेकिन 3 महीने बाद इसमें असली कमाई शुरू होगी।
लाखों का कारोबार शुरू करे वेट मशीन से
बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए इसमें आपको रोज सुबह के 2 घंटे का टाइम देंगे होगा बस या फिर शाम के 2 घंटे दे सकते हो। अगर आप दोनों समय अपने 2-2 घंटे देते हो तो और भी बेहतर होगा। सुबह लोग मार्निंग वाक पर नहीं जाते है तो वो शाम को जाते है इसमें से आप कोई सा भी टाइम चुन सकते हो। आपको एक सिंपल सी वजन मापने की मशीन खरीदनी होगी जो आसानी से बाइक पर हेंडल की जा सके।
वेट मशीन को आपको ऐसी जगह रखनी है जहा लोगो की सख्या ज्यादा रहती हो। यही से आपको अपने बिज़नेस की शुरुआत करनी है। मॉर्निंग वॉक के समय अधिकतर लोग अपना वजन मापना चाहते है। अगर रोज के आपके पास 100 लोग भी आते है जो की आसानी से आ जायेंगे तो आपके 500 रूपये बन जायेंगे। लेकिन हमारा लक्ष्य यह नहीं है।
आपका रोज के रूटीन में जैसे जैसे आप लोगो से मिलोगे तो आपकी जान पहचान बढ़ेगी और आप ये अंदाजा लगा लोगो के कितने लोग ऐसे है जो अपनी सेहत को लेकर गंभीर है, जो अपना वजन कम करना चाहते है। लोग वजन घटाने के लिए जिस प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहे है क्या वह रिजल्ट दे रही है। गौर से आप इसके बारे में सोचेंगे तो यह वैसा ही है जैसे डॉक्टर फ्री हेल्थ चेकअप के लिए कैंप लगाते हैं। अब आप लोगो को उनकी समस्या का समाधान (वजन घटाने के लिए आयुर्वेदिक दवाएं) बहुत आसानी से सेल कर सकते हैं।
ऐसे ही शानदार बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business Idea: 2 लाख रुपये लगाकर शुरू करें बिज़नेस, हर महीने एक लाख तक होगी कमाई
- Small Business Idea: शुरू करें यह सुपर डिमांड वाला बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
- Small Business Ideas: एक बार की मेहनत सालभर की कमाई, नौकरी छोड़ आज ही शुरू करें ये बिजनेस
- 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद करना चाहते हैं कमाई, तो ये 3 ऑप्शन्स हैं बेस्ट
- Business Idea : इन 3 शानदार बिजनेस से गर्मी के मौसम में होगी मोटी शानदार कमाई