नए नए बिज़नेस आईडिया तो बहुत है लेकिन समझ नहीं आ रहा है की आप कौन सा बिज़नेस शुरू करे तो आज हम आपके लिए एक और बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। अगर नौकरी छोड़कर आप अपना खुद का कोई बिजनेस करना चाहते है तो आप इस बिज़नेस आईडिया के बारे में थोड़ी रिसर्च कर सकते है। यह एक शानदार बिजनेस आइडिया हैं और इस बिज़नेस की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। डिमांड बढ़ रही है मतलब आप इससे पैसा भी अच्छा कमा सकते है।
ये है बिज़नेस आईडिया
आप गोल्ड फिश बिजनेस शुरू कर सकते है। हमारे देश में गोल्ड फिश फार्मिंग बिजनेस बहुत दिनों से चल रहा है और इस समय इस बिज़नेस की बहुत डिमांड है। इस बिज़नेस की शुरुआत आप घर से कर सकते हैं। घर में गोल्ड फिश रखना शुभ माना जाता है। इसी के चलते इस बिज़नेस की बहुत डिमांड है आप इस बिज़नेस को कम निवेश के साथ शुरू कर सकते है।
लोग घरों की सजावट और सुंदरता बढ़ाने के लिए के लिए घरो में एक्वेरियम रखते हैं। एक्वेरियम में रखी जाने वाली मछलियों में सबसे ज्यादा गोल्डफिश को पसंद किया जाता है। इस मछली को घर में रखने से बहुत से फायदे है इसलिए हमारे देश में गोल्ड फिश की डिमांड बहुत अधिक है। गोल्ड फिश फार्मिंग से बहुत लोग अच्छा पैसा कमा रहे है। इस मछली की मार्केट में कीमत बहुत अच्छी है। आप इसकी घर से ही फार्मिंग करके लाखो रूपये कमा सकते है।
ऐसे शुरू करें गोल्ड फिश फार्मिंग
गोल्ड फिश फार्मिंग का बिज़नेस शुरू करने के लिए आप 1 लाख रूपये का निवेश कर इसे शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको एक्वेरियम, सीड और कुछ अन्य चीजों की जरूरत होगी। मछली के सीड खरीदते वक्त आपको ये ध्यान देना होगा की मेल और फीमेल का रेश्यो 4:1 का हो। 6 महीने में गोल्ड फिश को आप बेच सकते है।
भारत के मार्केट में डिमांड होने से गोल्ड फिश से लोग बहुत पैसा कमा रहे है। लोग बड़े पैमाने पर इसकी फार्मिंग कर रहे हैं। अच्छी गोल्ड फिश की कीमत 2500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक होती है। ठीक से इस बिज़नेस को किया जाये तो आप हर महीने इससे लाखों रुपये घर बैठे कमा सकते हैं।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business Ideas: इस छोटे से बिज़नेस से कमाई होगी तगड़ी, आज ही शुरू करे अपना बिज़नेस
- Small Business Ideas: नौकरी के साथ शुरू करे बिजनेस, एक बार पैसा लगाएं, फिर बैठे-बैठे खाएं
- Here are 10 business ideas that you can start in 2023
- Small Business Ideas: 30000 रूपये महीना कमाइए, 10 हजार की छोटी सी मशीन से
- Small Business Ideas: 5,000 लगाकर शुरू करें अपना कारोबार, नफा-नुकसान की नहीं होगी टेंशन