हमारे देश में ऐसे लाखो लोग है जो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है लेकिन गांव में रहने के कारण वह बिज़नेस शुरू नहीं कर पाते है। नौकरी से ज्यादा बिज़नेस में पैसा कमा सकते है अगर ऐसा आपको भी लगता है लेकिन शहर में ना रहने के कारण आप अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा दमदार बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिसे आप गांव में रहकर भी शुरू कर सकते है। इसके लिए ना तो आपको ज्यादा पैसो की जरुरत है और ना ही ज्यादा जगह की जरुरत है। गांव में भी आपका बिज़नेस बहुत तेजी से चलेगा।
ऐसा है हमारा बिज़नेस आईडिया
आपको पता ही होगा की गांव हो या शहर हो खाने के तेल (Edible Oil) की डिमांड सभी जगह पर रहती है। लोगो की रोजमर्रा की जिंदगी में इसकी बहुत मांग रहती है और खाने के तेल खूब बिकता है। आप इस बिज़नेस को शहर और गांव दोनों जगह शुरू कर सकते है बिजनेस का सफल होने तय है। हम बात कर रहे है आयल मिल (Oil Mill) बिज़नेस आईडिया के बारे में, आप एक छोटी ऑयल मिल (Oil Mill) लगाकर बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।
पहले आयल मिल लगाने के लिए बहुत बड़ी मशीन लगानी पड़ती थी लेकिन अब बाजार में बहुत छोटी आयल निकालने की मशीन आ चुकी है जिसे आप एक कमरे में टेबल पर फ़ीट कर सकते है और मूंगफली, सरसों और सोयाबीन आदि का तेल निकाल सकते है।
कैसे करें बिजनेस की शुरुआत
आयल मिल का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको तेल निकालने की मशीन और कुछ कच्चे माल की आवश्यकता होगी। आप इस बिज़नेस को दो तरीको से कर सकते है, एक तरीका है की किसान आपके पास फसल लाएंगे जिन फसलों का तेल निकालना है और आप इसका तेल निकाल कर दे देंगे और चार्ज लेंगे। दूसरा तरीका है की आप फसल ख़रीदे और उसका तेल निकाल कर बेचे। इसकी शुरुआत आप मीडियम साइज की तेल निकालने की मशीन लगाकर कर सकते है।
तिल, मूंगफली और सरसों का तेल निकालकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप अपना छोटा सा ब्रांड बना सकते है और ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये इसे बाजार में बेच सकते है। मार्केट में काउंटर खोल कर आप रिटेल में बेच सकते हैं। लोग आज भी गांव में रिफाइंड आयल की जगह सरसो और मूंगफली का तेल खाना पसंद करते है इसलिए आपके प्रोडक्ट की अच्छी डिमांड रहेगी।
आप तेल तो बेचेंगे ही साथ ही आप तेल बनाते वक्त निकलने वाली खल भी बेच सकते है। सरसों और मूंगफली की खल को आप पशुपालक को बेच सकते है। अनुमान के मुताबिक ऑइल मिल के बिज़नेस में 20% तक मुनाफा होता है। आप जितना अधिक माल बेचेंगे मुनाफा भी उतना अधिक होगा।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस
- Small Business Ideas: इस छोटे से बिज़नेस से कमाई होगी तगड़ी, आज ही शुरू करे अपना बिज़नेस
- Small Business Ideas: नौकरी के साथ शुरू करे बिजनेस, एक बार पैसा लगाएं, फिर बैठे-बैठे खाएं
- Here are 10 business ideas that you can start in 2023
- Small Business Ideas: 30000 रूपये महीना कमाइए, 10 हजार की छोटी सी मशीन से
- Small Business Ideas: 5,000 लगाकर शुरू करें अपना कारोबार, नफा-नुकसान की नहीं होगी टेंशन